राजधानी लखनऊ के स्वदेशी समाज संघ के कार्यालय पर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया स्वदेशी समाज संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष शांति देवी द्वारा कार्यक्रम को मनाया गया इस संगठन का मुख्य उपदेश महिलाओं का सम्मान महिलाओं की सुरक्षा और गरीब और असहाय बच्चों का सहयोग जैसे कि बच्चों का एडमिशन कराना गरीब बच्चों की मदद करना समाज में जातिवाद को खत्म करना सब का सम्मान करना हर तरीके से लोगों की मदद करना स्वदेशी समाज संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुझे इस तरीके की सरकार चाहिए मेरे समाज को जो बेरोजगार लोग नौकरी के लिए भटक रहे हैं उनको रोजगार चाहिए और नौकरियां चाहिए और हर तरीके से सभी लोगों का सम्मान करती हूं करती रहूंगी समाज सेवा करती हूं करती रहूंगी गरीब किसान मजदूर विकलांग किन्नर दलित पिछड़े वर्ग के लोगों की सभी कि मैं मदद करती हूं करती रहूंगी सदा 24 घंटे आप लोगों के बीच उपस्थित रहूंगी और हर संभव मदद करूंगी हर तरीके से यह मेरा वादा है उपस्थित रहे संस्थापक समीर वर्मा अनुराग एडवोकेट राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अजय कुमार पवन कुमार राकेश कुमार पत्रकार अंकित कुमार प्रधान राजा रावत राजकुमार रावत आकाश कुमार
सच की आवाज न्यूज़ चैनल से लखनऊ ब्यूरो चीफ अजय कुमार की खास रिपोर्ट