Type Here to Get Search Results !

लखनऊ के नवगठित सैरपुर थाने के इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत


 लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के लिए ही नहीं बल्कि यूपी पुलिस के लिए शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसे की खबर लेकर सामने आई। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा अभी जल्दी ही अपराध की रोकथाम के लिए गठित किए गए सैरपुर थाने के नवनियुक्त इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की शनिवार की देर रात भिटौली के पास हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ।

    


बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर सैरपुर संजय कुमार सिंह की सरकारी गाड़ी खराब होने की वजह से वो अपनी प्राइवेट डस्टर कार से क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे तभी भीठौली के पास उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई । सड़क दुर्घटना में घायल हुए संजय कुमार सिंह को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सरल स्वभाव और अपराध की रोकथाम के लिए हमेशा मुस्तैद रहने वाले इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की दर्दनाक मौत की खबर सुनकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के अलावा पुलिस के तमाम आला अफसर ट्रामा सेंटर पहुंचे । 


इंस्पेक्टर सैरपुर की दर्दनाक मौत की खबर से लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.