लखनऊ में दिनांक- 08/10/2022, शनिवार बाल्मिकी जयंती की पूर्व संध्या पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने किया नशारूपी बुराई के अंत का आह्वान
सह संपादक अनिल कुमार रावत की खास रिपोर्ट
महर्षि वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ के आईटी चौराहा के पास अंबेडकर लोक मंच के तत्वाधान में आयोजित "सामाजिक समरसता पर संगोष्ठी एवं मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह" कार्यक्रम में भारत सरकार में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री व मोहनलालगंज से लोकप्रिय सांसद कौशल किशोर ने मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और महर्षि बाल्मीकि जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने संगोष्ठी में उपस्थित समाजसेवियों, छात्र छात्राओं, वरिष्ठ जन एवं माताओं बहनों के साथ अपने विचार साझा किए और समाज में व्याप्त नशारूपी बुराई के अंत के लिए जागरूक करते हुए सभी को अपनी जिंदगी में कभी भी नशा न करने एवं अपनी दोस्ती नशा मुक्त दोस्ती रखने और अपना परिवार नशा मुक्त परिवार रखते हुए अपने समाज और अपने देश को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प कराया। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया और सभी छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहते हुए अपने परिवार, जनपद और प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत जी, पार्षद सुधीर राजपाल जी, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर जी एवं अंबेडकर लोक मंच के समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे सभी ने संगोष्ठी में अपने अपने विचार साझा किए और समाज को नशामुक्त समाज और जातिविहीन समाज की स्थापना करने का संदेश दिया।