लखनऊ पुलिस कमिश्नररेट अपराधियों पर लगातार नियंत्रण करती हुई दिख रही है
पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में।
पुलिस उपायुक्त(मध्य) के कुशल पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य) तथा सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना हुसैनगंज पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये 01 नफर चोरी करने वाले अभियुक्त मो0 सोहेल पुत्र स्व० मो० रफी उम्र 32 वर्ष निवासी खदरा निकट 60 फिट रोड थाना मदेयगंज जनपद लखनऊ को मय बरामदशुदा 02 अदद ए. सी. के (आउटडोर व इनडोर यूनिट) सम्बन्धित गिरफ्तार किया गया
मु0अ0सं0 64/2023
धारा 380/411 भादवि थाना- हुसैनगंज लखनऊ में मुखबिर की सूचना पर छत्ता पुल
के पास चौकी क्षेत्र लोको थाना हुसैनगंज लखनऊ के पास से गिरफ्तार करने में
सफलता मिली।
*हुसैनगंज पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ थाना हुसैनगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर चोरी करने वाले अभियुक्त को मय बरामदशुदा 02 अदद स्पिलिट ए.सी. (आउटडोर व इनडोर यूनिट) के किया गया गिरफ्तार।*
1. मो0 सोहेल पुत्र स्व0 मो0 रफी उम्र 32 वर्ष निवासी खदरा निकट 60 फिट रोड थाना मदेयगंज जनपद लखनऊ ।
*अभियुक्त द्वारा सेन्ट्रल बैंक के एटीएम कक्ष में लगे ए.सी. को निकालकर चोरी करना।*
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. उ0नि0 तौहीद अहमद
2. हे०कां0 1470 विनय सिंह
3. कां0 6199 हरेन्द्र सिंह यादव*
सच की आवाज न्यूज़ चैनल से उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख उदय राज की खास रिपोर्ट