जनपद में अस्थायी न्यायालय संचालन को लेकर मा. प्रसाशनिक न्यायमूर्ति इलाहाबाद व जिलाधिकारी ने की बैठक
जनपद अमेठी में अस्थाई न्यायालय संचालन को लेकर मा. प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद श्री अरुण कुमार सिंह व जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद न्यायालय संचालन के दृष्टिगत समस्त मूलभूत सुविधाएं दी जानी है इस पर उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों एवं बार पदाधिकारी से सुझाव भी मांगे। इसके उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट/तहसील परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए
अस्थायी न्यायालय संचालन के दृष्टिगत मा न्यायमूर्ति व जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में बने जिलाधिकारी कोर्ट, अपर जिलाधिकारी कोर्ट, एसडीएम कोर्ट, बार भवन आदि का स्थलीय निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया
तत्पश्चात उन्होंने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट व दीवानी न्यायालय का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम न्यायालय संचालन को लेकर ग्राम रतापुर स्थित भवन का निरीक्षण कर विभिन्न मूलभूत सुविधाओं तथा साफ सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कराने को कहा। इसके उपरांत मा न्यायमूर्ति व जिलाधिकारी ने जिला एवं सत्र न्यायालय गौरीगंज अमेठी कार्यालय पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर, जिला जज अमेठी कृष्णपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ इलमारन जी, अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, उप जिलाधिकारी न्यायिक राम केवल त्रिपाठी सहित जिला बार एसोसिएशन तथा सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
क्राइम ब्यूरो अमीर अशरफ की खास रिपोर्ट