खगेशियामऊ ग्राम समाज की जमीन पर दोनों पक्षों में सहमति के साथ लिखित समझौता ~
सीतापुर!खगेशियामऊ स्थित ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 114 पर अवैध कब्जे के विरोध में किसान मंच द्वारा कल से जारी अनिश्चित कालीन धरना राजस्व विभाग व पुलिस की मध्यस्थता में पक्ष व विपक्ष द्वारा लिखित समझौता किया गया!क्षेत्रीय लेखपाल की छुट्टी के कारण 19 दिसम्बर को राजस्व टीम व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उपरोक्त गाटा संख्या की नाप कर चिन्हीकरण व मेड़बन्दी की जाएगी!किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि संगठन सिर्फ सच के लिए संघर्ष करता है! चिन्हीकरण के बाद ग्राम पंचायत द्वारा गाटा संख्या 114 में प्रस्तावित अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा! महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा की चिन्हीकरण के बाद द्वितीय पक्ष द्वारा चिन्हित ग्राम समाज की जमीन की तरफ किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा!और लिखित शर्तों का पालन न होने पर किसान मंच आंदोलन के लिए स्वतंत्र होगा! धरना स्थल पर मंडल अध्यक्ष सरदार निर्भय सिंह,मंडल उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह,मंडल उपाध्यक्ष मो० नफीस,जिला अध्यक्ष विजय राज, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिव्य सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शोभा लोधी, मीरा रावत,मंजू पाल,ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल थे!