देश के प्रति गर्व और जज्बे को नृत्य के माध्यम से बच्चों ने दर्शाया
लखनऊ सेंट स्टीफेंस एकेडमी त्रिवेणी नगर तृतीय लखनऊ का वार्षिक समारोह बडी भव्यता और हर्षोल्लास के साथ
अटल बिहारी बाजपेई साइंस कॉन्वेंसन सेंटर में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई...
नर्सरी के बच्चों के साथ ही सभी कक्षाओं के बच्चों ने समारोह में भाग लिया।
योग, वंदे मातरम्, देशप्रेम, लॉकडॉउन, कोविड वैक्सीन, प्रकृति,भांगड़ा, कव्वाली, हाकीपॉकी थीम पर नृत्य और अस्सी के दशक के गानों पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी
अतिथि एवं अभिभावक ने प्रस्तुति देख बच्चों का तालियों के माध्यम से मनोबल बढ़ाया। साथ ही विद्यालय में पूर्व में हुई प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण किए गए।।
अभिभावकों ने प्रधानाचार्या एवम् समस्त शिक्षिकाओं की भूरी- भूरी प्रशंसा की..
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नीरज बोरा, प्रोफेसर( डॉ.) भारत भास्कर डायरेक्टर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद, विशिष्ठ अतिथि अखिलेश मिश्रा (आई. ए. एस), अनिल अग्रवाल चेयर मैन सेंट
जोसफ ग्रुप स्कूल लखनऊ, मनीषा एंथवाल प्रिंसिपल दिल्ली पब्लिक स्कूल लखनऊ,मुन्ना मिश्रा (पार्षद) विद्यालय की डायरेक्टर सोनाली गुप्ता, कै. गुंजन गुप्ता एवम् विद्यालय समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।