Type Here to Get Search Results !

भू~ माफिया के विरुद्ध किसान मंच का अनिश्चितकालीन धरना शुरू ~

 भू~ माफिया के विरुद्ध किसान मंच का अनिश्चितकालीन धरना शुरू ~

सीतापुर!खगेशियामऊ जी टी रोड से जुड़ी उत्तर तरफ गाटा संख्या 114 रकबा लगभग तीन बीघा जमीन से जुड़ा पीछे का रकबा अपूर्व अग्रवाल उर्फ कालू पुत्र राज कुमार अग्रवाल उर्फ राजू भाजपा नेता ने खरीदकर रोड से सटी उपरोक्त गाटा संख्या पर अवैध कब्जा कर रखा है!किसान मंच द्वारा इस प्रकरण में जिला प्रशासन से कई बार ज्ञापन के माध्यम से लिखित शिकायत की गई परंतु सत्ता पक्ष पदाधिकारी होने के कारण प्रशासन द्वारा शिकायत पर कोई अमल नहीं किया गया!किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा पदाधिकारी बनकर अपने निजी स्वार्थ में व्यस्त राजकुमार अग्रवाल द्वारा खैराबाद हाइवे पर की जा रही प्लाटिंग भू भाग पर सरकारी धन का दुरूपयोग कर रास्तों का अवैध निर्माण कराया गया है!जिसकी जांच होनी चाहिए! महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अविलंब इस प्रकरण में ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी,अन्यथा की स्थिति में किसान मंच आंदोलन को और तेज करेगा! धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष विजय राज,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिव्य सिंह,मंडल उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मो०नफीस,शनि गौतम जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, आयुष भारती, धीरेन्द्र यादव, प्रियांशु मिश्रा, कुलदीप शुक्ल,अनुज कुमार,अमान अंसारी,शनि गौतम, धीरेन्द्र यादव,अजय भार्गव,आयुष भारती, शिवम् सिंह,राजन अवस्थी, मोहित,अयान सरफराज सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.