Type Here to Get Search Results !

लखनऊ समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के तत्वाधान में लखनऊ लायंस क्लब के सहयोग से समाचार पत्र वितरकों को कंबल का वितरण किया गया

लखनऊ समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति के तत्वाधान में लखनऊ लायंस क्लब के सहयोग से समाचार पत्र वितरकों को कंबल का वितरण किया गया

मुख्य अतिथि श्री स्वामी सारंग और विशिष्ट अतिथि सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आसिम मार्शल ने समाचार पत्र वितरकों को कंबल बाटे। कार्यक्रम में प्रमुख लोगो में समिति के महामंत्री और चौक डिपो के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा, कैसरबाग डिपो के अध्यक्ष मुरारी यादव, सरवन चौधरी, आचार्य राजेश शुक्ला,बासुदेव पाल अंकुर दीक्षित,गोपाल नाथ शर्मा,हुसैनाबाद व्यापार मंडल के परभरी जमील अहमद टूरियागंज के व्यापारी खुबैब अहमद,फैसल कुरैशी, आलमबाग के प्रभारी जमाल अख्तर, लुबना असीम अध्यक्ष अखिल भारतीय अल्पसंख्यक मोर्चा, व्यापार मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष सबीहा मार्शल, सतीश चौरसिया के साथ चौक और कैसरबाग के समस्त वितरक मौजूद रहे । कंबल पाकर समाचार पत्र वितरकों में खुशी की लहर दौड़ी और इस अवसर पर व्यापार संगठन के अध्यक्ष आसिम मार्शल ने स्वामी सारंग जी को समाचार पत्र वितरकों का संरक्षक बनने की पेशकश की जिसको श्री सारंग जी ने सहमति दी और समाचार पत्र वितरकों को यह भरोसा दिया के दिन ही नही रात के 2 बजे भी अगर यह समाज उनको आवाज देगा तो वो मदद करने के लिए उनके साथ खड़े है जिसपर समाचार पत्र वितरकों ने ताली बजाकर स्वागत किया प्रदीप कुमार वर्मा महासचिव लखनऊ समस्त डिपो समाचार पत्र वितरक सेवा समिति अध्यक्ष चौक डिपो

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.