पारा पुलिस की हंस खेड़ा टीम को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस आयुक्त एस बी शिरडकर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पश्चिम डॉक्टर दुर्गेश कुमार के मार्गदर्शन में
अपर पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव व सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा
के नेतृत्व में तेज तर्रार उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने पुलिस की विशेष टीम के साथ मु0 अ0 स0 91/24 धारा 363 भा0द0वि0 मैं पीड़ित/अप्रहत राहुल श्रीवास्तव पुत्र स्व प्रवीण श्रीवास्तव नि0 मुन्नू खेड़ा थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 14 वर्ष व मु0 अ0 स0 92/24 धारा 363 भा0द0वि0 मैं पीड़ित/अप्रहत भोला उर्फ शिवांशु निषाद पुत्र गौतम निषाद नि0 सदरौना काशीराम थाना पारा जनपद लखनऊ उम्र करीब 14 वर्ष को निकट दशरथ महल, थाना राम जन्म भूमि जनपद अयोध्या से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।