Type Here to Get Search Results !

व्यापार मंडल द्वारा आयोजित की गई पब्लिक पुलिस मीटिंग

 व्यापार मंडल द्वारा आयोजित की गई पब्लिक पुलिस मीटिंग

*सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल की हुसैनाबाद इकाई* द्वारा बकरा ईद और आख़िरी बड़े मंगल के त्योहार को अच्छे से संपन्न कराने के लिए एक पब्लिक और पुलिस की मीटिंग का आयोजन अवध मैरिज हॉल हुसैनाबाद में कराया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल द्वारा करी गई है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू मुस्लिम व शिया सुन्नी भाईचारा का प्रतीक श्री स्वामी सारंगी मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों में ADCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव जी एसीपी चॉक श्री राजकुमार राजा थाना ठाकुरगंज प्रभारी श्रीकांत राय एवं क्षेत्र के कई चौकियों के चौकी इंचार्ज मौजूद रहे l मीटिंग का आयोजन हुसैनाबाद व्यापार मंडल इकाई के प्रभारी जमील अहमद सिद्दीक़ी ने किया आज की मीटिंग में जहाँ सभी ने अधिकारियों से क्षेत्र में बढ़िया पुलिस व्यवस्था के लिए अधिकारियो का धन्यवाद दिया एवं नगर निगम की तरफ़ से सफ़ाई व्यवस्था के लिए विशेष आग्रह किया वहीं यह भी भरोसा दिलाया के क्षेत्र में बकरा ईद की नमाज़ मस्जिदों के अंदर पढ़ी जाएगी एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सही तरीक़े से घरों के अंदर ही जानवरों की क़ुर्बानी करायी जाएगी जिसमें क़ुर्बानी का खून नालियों में न बाहें एवं साफ़ सफ़ाई की भी व्यवस्था बनी रहे , कुरबानी का अवशेष बाहर रोड पे न फैले इसी क्रम में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री आसिम मार्शल जी ने सब को बताया की मुख्य अतिथि के रूप में श्री स्वामी सारंग वाक़ई हिंदू मुस्लिम एकता व भाईचारे का प्रतीक है एवं जब तक इन जैसे लोग समाज की प्रथम पंक्ति रह कर लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं समाज में किसी भी तरीके की कुछ संगति नहीं फैलता पाएगी और बकरा ईद का त्यौहार हम ऊपर वाले को राजी करने के लिए मनाते हैं ना कि उसके बंदे को नाराज करने के लिए तो हम यह त्यौहार इस तरह से बनाएं की सब में भाईचारा अमन और प्यार मोहब्बत का पैगाम पहुंचे ना कि किसी की भावना आहत हो l श्री स्वामी सारंगने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह क़ुर्बानी का त्योहार दिखावे का नहीं बल्कि क़ुर्बानी का है और सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को त्योहार मनाना चाहिए और कुर्बानी अपनी इच्छाओं की दें और अपने पास पड़ोस के गरीबों की मदद करें और ऐसा कोई भी कार्य न करें कि आपको दिखावे से वो ग़रीब आहत ना हो, आपका कार्य समाज को बाँटने का काम ना करे बल्कि इंसानियत फैलाए क्योंकि इंसानियत ही असली धर्म है लिए पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वास कराया कि पहले के बाद ही उनको एक अच्छी पुलिस व्यवस्था किस त्यौहार में मिलेगी और एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि वह लखनऊ से बहुत पुराना नाता है इसलिए इतनी व्यस्तता के बावजूद वह अपने को इस मीटिंग में आने के लिए रोक नहीं पाए और लखनऊ जैसा कोई दूसरा शहर राम रहीम सभ्यता के उदाहरण के साथ नहीं है और यहां रहने का अलग ही मजा है l आज की मीटिंग में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों में आसिफ मिर्ज़ा, मुहम्मद कामिल, यासिर स्माइल शानू, ज़फर कानपुरी,जावेद  मलिक, जमील, उबैद मलिक, रईस, परवेज़, मोहम्मद जुनेद,मुन्ना, सईद, चाँद नेता, सोनू, दानिश, मदीना टेलर, रज़ा इमाम, के साथ-साथ कई संभ्रांत व्यापारी लोग मौजूद रहे l आसिम मार्शल प्रदेश अध्यक्ष सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.