अमेठी जगदीशपुर इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट होस्पिटल स्टाफ ने
‘सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम’ को लेकर लोगों को किया जागरूक
विश्व पर्यावरण दिवस माह में अस्पताल के कर्मचारियों के साथ पौधा रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी से अपने घरों में और आस-पास पौधा लगाने और पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें। अस्पताल के सी एम ओ डा पी पी पटेल ने व उनकी पत्नी डा पूनम पटेल ने बताया कि हमारे अस्पताल में जो भी प्रसव होता है । हम हर महिला को विगत 2वर्ष से एक पौधा उपहार स्वरूप भेंट करते हैं । और लोगों को जागरूक करते हैं कि अपने बच्चों की तरह पेड़ का भी पालन पोषण करो अन्यथा सांसें कम हो जाएगी और धरती पर जीवन दुश्वार हो जाएगा।
इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ स्मिता चतुर्वेदी ने बताया कि पृथ्वी पर बढ़ते हुए तापमान को नियंत्रित करने का एक मात्र उपाय पेड़ लगाना उनको बचाना ही है। याद रहे इस वक्त अमेठी जनपद में सबसे बेहतर और सस्ता इलाज कहीं पर है तो वह इण्डोरामा अस्पताल में ही हैं । यह अस्पताल वर्षों से क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहा है।
इस मौके पर इण्डोरामा अस्पताल के प्रबन्धक देवनारायण झा व वरिष्ठ लेखा अधिकारी आर के पाठक डा पी पी पटेल, डा पूनम पटेल, डा स्मिता चतुर्वेदी, डा बृजेश कुमार शर्मा, डा बी एन सिंह,डा, यू सी शुक्ला, व समस्त अस्पताल कर्मचारीगण व कृष्णा जन कल्याण संस्थान रजि् के प्रबन्धक समाज सेवी केपी तिवारी आदि मौजूद रहे। समाजसेवी अकमल हुसैन भी मौजूद रहे।