Type Here to Get Search Results !

लखनऊ पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला गई जेल

 लखनऊ पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला गई जेल

आरोपित महिला ने घर में घुसकर एक विधवा व उसकी बेटी से की थी मारपीट । सच की आवाज न्यूज़ चैनल प्रधान संपादक अनीस अंसारी को भी हिमांशी यादव ने इंस्टाग्राम पर दी जान से मारने की धमकी लखनऊ हंस खेड़ा पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महिला ने पड़ोसी के घर में घुसकर विधवा और उसकी बेटी से मारपीट की थी। इस मामले में विधवा ने पारा थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।दरअसल, पारा थाना अंतर्गत पुरानी कांशीराम कॉलोनी ब्लॉक-72/9 निवासी शकीला उर्फ शबनम ने घर के समीप रहने वाली हिमांशी यादव उर्फ मानसी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि कुछ माह पूर्व हिमांशी यादव ने शकीला से 35 हजार रुपये उधार मांगे थे। रुपये देने से इंकार करने पर हिमांशी उससे रंजिश रखने लगी थी। बीते 09 दिसम्बर को हिमांशी शकीला के घर पहुंची और अभद्रता करने लगी। विरोध करने पर हिमांशी शकीला को पीटने लगी, इस दौरान बेटी मां को बचाने लगी तब आरोपित महिला ने मां-बेटी को लात-घूंसों से पीट दिया था। आरोप है कि हंगामा बढ़ने पर हिमांशी यादव शकीला के घर से नगदी और कुछ ज्वैलरी लेकर भाग गई थी। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात हिमांशी यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रील वायरल होने पर सच की आवाज न्यूज़ चैनल प्रधान संपादक अनीस अंसारी को धमकाया गौरतलब है कि 08 नवम्बर को हिमांशी यादव की रील सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुई थी। वायरल रील में हिमांशी यादव ने ‘’फिर तोते से बोली मैना”... गाने पर रील बनाई थी। इस रील में वह लालरंग की साड़ी पहनकर हंस खेड़ा पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर दिखाई पड़ी थी। मामला तुल पकड़ने पर पुलिस ने हिमांशी यादव पर शांतिभग की कार्रवाई की थी। इसके बाद हिमांशी यादव सच की आवाज न्यूज़ चैनल प्रधान संपादक अनीस अंसारी को इंस्टाग्राम पर धमकाने लगी। अनीस अंसारी का आरोप है कि हिमांशी यादव ने मीडिया पर अभद्र - टिप्पणी कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। शनिवार को सच की आवाज न्यूज़ चैनल प्रधान संपादक अनीस अंसारी ने डीसीपी पश्चिम ओमवार वीर सिंह से मुलाकात कर हिमांशी यादव के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.