थाना मसूरी पुलिस टीम द्वारा अपने परिवारीजन के शस्त्र लाईसेन्स पर नौकरी कर रहे 03 सिक्योरिटी गार्ड मय शस्त्र के गिरफ्तार।
असलम चौधरी की खास रिपोर्ट
थाना मसूरी क्षेत्र में मीट फैक्ट्रियों में संचालित सिक्योरिटी प्रदान करने वाले विभिन्न कम्पनियों की जांच की गयी तो पाया कि सिक्योरिटी प्रदान करने वाले कम्पनियों के संचालको द्वारा बिना लाइसेन्स के भिन्न-भिन्न राज्यों से सिक्योरिटी गार्ड को लाकर बिना जांच सत्यापन कराये फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ धोखाधडी करके सिक्योरिटी कम्पनी में काम दिया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 10.01.2025 को मु0अ0स0 07/2025 धारा 318(4),336(3),340(2) बीएनएस व प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण (विनियमन) अधिनियम 2005 की धारा 4 व 20 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियुक्तगण (1) सराफत अली पुत्र मो० अशरफ मूल निवासी ग्राम बहराम गला थाना सूरन कोट जिला पुँछ जम्मू कश्मीर हाल निवासीए-15, टाल श्याम पार्क एक्शटेंशन साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद (2) जफर इकबाल पुत्र मो0 अशरफ नि० ग्राम माडा थाना सूरन कोट जिला पूँछ जम्मू कश्मीर हाल पता फ्लैट नं0 7011 देव हाइट्स थाना वेव सिटी गाजियबाद (3) मौ0 सफीर पुत्र मौ० सरीफ नि० ग्राम माडा थाना सूरन कोट जिला पूँछ जम्मू कश्मीर हाल पता भूड गडी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद (4) मुमताज हुसैन खान पुत्र अब्दुल रशीद मूल निवासी दानशाबाद कालोनी मनहाल शाना थन्ना मण्डी जनपद राजौरी जम्मू कश्मीर हाल निवासी म०नं0 बी 24 सेकेण्ड फ्लोर श्याम पार्क एक्शटेंशन साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इसी क्रम में दिनाक 12.01.2025 को मीट फैक्टी अल नासिर एक्सपोर्सट प्रा०लि० व इन्टरनेशनल एग्रो फूड मीट फैक्टी ग्राम भूडगढी से 03 अभि(0गण (1) दाऊद खान पुत्र मो० शरीफ निवासी ग्राम माडा जनपद पूँछ जम्मू कश्मीर (2) मुख्तार पुत्र मनीर हुसैन निवासी ग्राम माडा जनपद पूँछ जम्मू कश्मीर (3) आजाद खान पुत्र मुंशी खान निवासी ग्राम माडा जनपद पूँछ जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार किया गया जो अपने परिवारीजन के शस्त्र लाईसेन्स व शख का प्रयोग कर मीट फैक्टरी में सिक्योटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे। जिनके कब्जे से क्रमश एक रिवाल्वर 0.32 बोर मय 09 अदद कारतूस जिन्दा 0.32 बोर, एक अदद बन्दूक 12 बोर व 09 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर मय लाईसेन्स व एक अदद बन्दूक 12 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर मय लाईसेन्स बरामद हुए। जो क्रमश 1. मौ0 शरीफ पुत्र गुल्ली शेर 2. मनीर हुसैन पुत्र अब्दुल बक्श व 3. मो0 रफीक पुत्र मुन्शी खान निवासीगण ग्राम माडा जनपद पूँछ जम्मू कश्मीर के नाम पर पंजीकृत है जिनमे 1. मौ0 शरीफ पुत्र गुल्ली शेर के लाईसेन्स का उपयोग उसके पुत्र दाऊद उपरोक्त द्वारा 2. मनीर हुसैन पुत्र अब्दुल बख्श के लाईसेन्स का उपयोग उसके पुत्र मुख्तार उपरोक्त के द्वारा व 3. मो0 रफीक पुत्र मुन्शी खान के लाईनसेन्स का उपयोग उसके भाई आजाद खान उपरोक्त द्वारा किया जा रहा है। जिनके सम्बंध में थाना मसूरी पर मु0अ0स0-08/2025 धारा 3/25/30 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0-09/2025 धारा 3/25/30 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0-10/2025 धारा 3/25/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये टीमो का गठन किया गया।