कोलम्बस इंटरनेशन एकेडमी अवध हॉस्पिटल रोड लखनऊ मे सत्र शुभारंभ समारोह का किया गया भव्य आयोजन
संवाददाता धर्मेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट
लखनऊ बताते चलें कि कोलम्बस इंटरनेशनल एकेडमी अवध हास्पिटल रोड लखनऊ में सत्र शुभारंभ का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष रामनिवास यादव,क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ल व तमाम क्षेत्रीय प्रधानगण व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियों को देखकर कई बार अपने आप को खड़े होकर तालियां बजाने और बच्चों का उत्साहवर्धन करने से खुद को न रोक सके विद्यालय प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार ने बताया की विद्यालय द्वारा पहले से तय किया गया था जो बच्चा स्कूल से बोर्ड परीक्षा मे टॉप करेगा उसको विद्यालय द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप एक साइकिल व आगे की पढ़ाई हेतु अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी इस अवसर पर उन्होंने बताया की विद्यालय से अनुष्का विश्वकर्मा ने टॉप किया इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक विज्ञान विषय मे 97 अंक प्राप्त किये हैं जो की पूरे उत्तर प्रदेश मे चौथा स्थान रहा है और अनुष्का ने 86%अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है इसके अलावा भी विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी इसी तरह अंक प्राप्त किये हैं मौके पर क्षेत्रीय विधायक बक्शी का तालाब योगेश शुक्ल ने कार्यक्रम मे बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय प्रबंधन जिस तरह से बच्चों को तैयार कर रहा है पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों मे भी बच्चों कों उनकी प्रतिभा के अनुसार जिस प्रकार उन्हें तराशा जा रहा है वह बहुत ही काबिले तारीफ है योगेश शुक्ल ने स्कूल टॉपर बच्चे को साइकिल की चाभी व अन्य बच्चों को ट्राफी व प्रशस्त्रि-पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके मुख्य रूप से सर्वेश यदुवंश (एम.डी. कोलम्बस इंटरनेशनल एकेडमी) के अलावा रवींद्र सिंह चौहान किसान नेता अरविंद यादव जिला उपाध्यक्ष भाजपा लखनऊ प्रधानगणों मे बाबा प्रदीप यादव दुर्जनपुर,सबहत अली पैकरामऊ, रामकिशोर कौड़ियामऊ,नदीम खान रजौली,लक्ष्मी नारायण यादव कपासी,नरेंद्र कुमार अधारखेड़ा,विनीता जायसवाल बेहटा,नरेंद्र बी.डी.सी दुर्जनपुर सुमित्रा सिंह(बी.डी.सी पैकरामऊ व संरक्षक कोलम्बस विद्यालय)देवेंद्र चौहान वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला मंत्री भाजपा,दिलीप कुमार कन्हईपुर, कमलेश कुमार रघुवीर वर्मा संजय रत्नाकर अशोक वर्मा आशीष विश्वकर्मा गोविंद विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।