लखनऊ उत्तर प्रदेश लखनऊ मड़ियाओं से खबर सामने आई है। सूत्रों से मालूम पड़ा है ट्रैफिक पुलिस वाले ?अवैध वसूली कर रहे हैं
थाना मड़ियांव के भिटौली क्रासिंग पर अवैध वसूली का खेल धड़ल्ले से जारी सूत्रों का कहना है ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का अभियान बताकर कर रहे हैं अवैध वसूली का खेल_
_होमगार्डों द्वारा दूसरे जिलों की कारो को रोककर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का हवाला देकर कुछ देर बातचीत करते हैं बात होने के बाद ट्रैफिक पुलिस की अपनी बनी हुई मढ़ैया में अंदर ले जाते हैं फिर अपनी जेब गरम करते है और बताते है कि आगे कोई रोकेगा तो बता देना आगे साहब से बात हो गयी_
_जबकि विभाग के अधिकारियों का आदेश है कि कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मी ट्रैफिक बूथ के अंदर कार चालक को नहीं ले जाएगा न ही कैश लिया जाएगा लेकिन यहाँ पर लगे होमगार्ड जेब गरम करने के लिए अपनी मड़ैया में ले जाते है कुछ देर बातचीत करने के बाद कार चालकों को छोड़ देते ना ही चालान किया जाता है सूत्रों की माने तो वही नो एंट्री में (₹200) लेकर मौरंग से लदे डंफरो को शहर के अंदर एंट्री कराई जाती है।
सच की आवाज न्यूज़ चैनल से उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख उदय राज की खास रिपोर्ट