लखनऊ डालीगंज पन्ना लाल रोड के पास ईडेन हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर मैं लालच एवं लापरवाही के चलते 4 से 5 दिन के बच्चे की गई जान इसका जिम्मेदार कौन है
उत्तर प्रदेश मंडल ब्यूरो चीफ मनोज कुशवाहा की खास रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर निकल कर आ रही है सामने लखनऊ डालीगंज पन्ना लाल रोड का है पूरा मामला पीड़ित परिवार का है आरोप ईडेन हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर के डॉक्टर के द्वारा बताया गया ऑक्सीजन की कमी है मेरा बेटा 4 से 5 दिन का था जिसमें 20000 लिए गए तब भी पेट ना भरा 18000 की डिमांड की गई कहा आपका बेटा ठीक है ले जाओ गरीब होने के नाते 18000 की ना डिमांड पूरी करने पर मेरे मासूम बच्चे की लालच एवं लापरवाही के चलते गई जान पिता का नाम मोहम्मद नासिर एवं पत्नी का नाम जेबा बानो ने कहा कि ईडेन हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर डॉक्टर के द्वारा ऑक्सीजन की कमी बताकर 4 से 5 दिन के बच्चे को एडमिट किया 20000 लेने के बाद भी पेट नहीं भरा डॉक्टरों ने की डिमांड 18000 ना देने पर लालच एवं लापरवाही से एक मासूम बच्चे की ले ली गई जान इसका जिम्मेदार कौन है आपको बताते चलें कि क्या है पूरा मामला राजधानी लखनऊ मैं आए दिन सुनने में आता रहता है की डॉक्टर की लालच एवं लापरवाही से आए दिन गरीब बेसहारा मजदूर लोगों की जान के साथ किया जाता खिलवाड़ आए दिन राजधानी लखनऊ में ऐसी घटनाएं सुर्खियों में आती रहती है लखनऊ डालीगंज पन्ना लाल रोड के पास ईडेन हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर मैं लालच एवं लापरवाही के चलते 4 से 5 दिन के बच्चे की गई जान इसका जिम्मेदार कौन क्योंकि स्वास्थ्य विभाग और लखनऊ सीमाओं की लापरवाही की वजह से फर्जी डिग्री लेकर ना जाने कितने अनगिनत फर्जी डॉक्टर फर्जी हॉस्पिटल फर्जी क्लीनिक चल रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता गरीब बेसहारा लोगों को भुगतना पड़ता है अपनी जान गवा कर कहीं गलत दवा को लेकर कहीं गलत इलाज को लेकर जान जाती रहती है मगर किसी को किसी की जान की कीमत की परवाह नहीं है जिसका खामियाजा एक मासूम बच्चे को गवानी पड़ी अपनी जान लगभग 4 से 5 दिन का बच्चा ऑक्सीजन की कमी बताकर 20000 इलाज में लिए गए मात्र ₹18000 ना देने पर लालच एवं लापरवाही से बच्चे की गई जान पीड़ित का कहना है कि ₹18000 मांगे जा रहे थे और कहा था बच्चे को ले जाओ ठीक है ना देने पर लालच एवं लापरवाही की वजह से गई है बच्चे की जान डेड बॉडी बच्चे की लेने गए पीड़ित परिवार को धमकी दी अगर आप ने मेरे खिलाफ थाने पर कोई तहरीर दी या मीडिया में खबर को उजागर कर आया तो आपके ऊपर मैं फर्जी मुकदमा लिखवा कर जेल में भिजवा दूंगा गरीब होने के नाते परिवार ने कुछ नहीं किया मगर परिवार ने आवाज उठाई क्योंकि आज मेरे बच्चे साथ हुआ है कल किसी और बच्चे का भविष्य खत्म होगा इस ईडेन हॉस्पिटल एंड ट्रामा केयर को सीज कर उचित कार्रवाई की जाए जिससे किसी और की मासूम बच्चे की जान ना जाए लालच एवं लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्चे की ले ली गई जान इसका जिम्मेदार कौन है कौन इसका जवाब देगा अब देखना यह शासन प्रशासन इसे गंभीरता से लेता है कि नहीं क्या यूं ही आम जनता को अपनी जान गवानी पड़ेगी फर्जी हॉस्पिटल एंव फर्जी क्लीनिक फर्जी डिग्री लेकर डॉक्टर के चलते आए दिन सुर्खियों में खबरें उजागर होती रहती हैं मगर अभी तक उच्च स्तर की शासन प्रशासन के द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही उत्तर प्रदेश में जोक की तरह फैले हुए हैं फर्जी हॉस्पिटल फर्जी डॉक्टर फर्जी क्लिनिक बाबाजी का कब चलेगा बुल्डोजर एक मासूम बच्चे की जान चली गई जिसने दुनिया ही नहीं देखी ऐसे फर्जी हॉस्पिटलों को तत्काल सीट कर उन पर उच्च स्तर की कार्रवाई होनी चाहिए मैं निवेदन करती हूं माननीय डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लखनऊ सीएमओ लखनऊ डीएम सभी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि उच्च स्तर की कार्रवाई एवं इंसाफ दिलाने की कृपा करें