उन्नाव इंडाग्रो स्लाटर हाउस में क्षेत्राधिकारी नगर में की छापेमारी पकड़े गए चोरी के पशु
उन्नाव ब्यूरो चीफ कपूर चंद की खास रिपोर्ट
उन्नाव आज दिनांक 02/07/2022 इंडाग्रो स्लाटर हाउस में चोरी के पशु पकड़े गए आपको बता दें कोशांभी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि कल देर रात उसके घर से छह पशु चोरी हो गए जब उसको सूचना मिली तो वो उन्नाव दही थाना स्थित इंडाग्रो स्लाटर हाउस पहुंचा जहां कई गाड़ी देखने के बाद एक गाड़ी में उसको अपने पशु दिखे जिनको पहचान कर उसने गाड़ी को फैक्ट्री के बाहर रोक कर अपने पशु वापस दिलाने की बात फैक्ट्री पर मौजूद गार्डों से कहा लेकिन गाड़ी जबरदस्ती फैक्ट्री के अंदर करा ली गई जब पशु मालिक ने इसकी सूचना 112 को दी तो मौके पर पहुंची 112 की टीम ने पशुओं को गाड़ी से उतारने से मना किया लिकिन पशुओं को गाड़ी से उतार कर बाड़े में भेज दिया गया जहां उनपर सप्लायर का कोड डालकर पशुओं को स्लाटर में कटने की प्रक्रिया में भेज दिया गया 112 ने ये सूचना दही थाने को दी तो मौके पर पहुंची दही थाना पुलिस ने गाड़ी और चार पशुओं को बाड़े से बरामद कर थाने भेजा और गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया पशु मालिक द्वारा बताया गया चोरी हुए पशुओं में दो पशु छह छह महीने के गर्भ से हैं बिना पशुओं के रवन्ना या टीएफसी सार्टिफिक्ट देखे चोरी के पशुओं को इस तरह से फैक्ट्री के अंदर जबरदस्ती ले लेना और मना करने के बावजूद चोरी के पशुओं को स्लाटर के बाड़े में कटने के लिए भेज देना फैक्ट्री प्रबंधन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है हालाकि सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर ने स्लाटर हाउस पर छापेमारी कर पूछताछ शुरू कर दी। नियमानुसार दुधारू व गर्भवती मवेशियों को काटना प्रतिबंधित है। लेकिन क्षेत्र के स्लाटर हाउस में चोरी छुपे दुधारू और गर्भवती मवेशियों की भी स्लॉटरिंग धड़ल्ले से हो रही है। जिसका खुलासा इस घटना में हो गया है।पीड़ित के मुताबिक बरामद हुई चार भैंसों में दो गर्भवती हैं। सुने पीड़ित का जुबानी