राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है सामने
महिला को बचाने के लिए नहर में कूदे मजदूर की तलाश जारी
लखनऊ मानक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीआरएम पुलिया के के पास आज बड़ा हादसा हो गया नहर में गिरी एक महिला को बचाने के चक्कर में एक मजदूर भी नहर के पानी में डूब गया महिला और पुरुष के नहर में गिरने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया लखनऊ मानक नगर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को गोताखोरों ने नहर से निकाल लिया लेकिन महिला को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाले पुरुष का कुछ पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि डीआरएम पुलिया के पास है एक महिला द्वारा नहर में छलांग लगाई गई थी जिसे देख कर मूल रूप से छत्तीसगढ़ निवासी 40 वर्ष की काशी ने महिला को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी लेकिन तेज बहाव की वजह से काशी महिला को बचा नहीं पाया और दोनों ही नहर के गहरे पानी में डूब गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को नहर से निकाल लिया लेकिन महिला को बचाने के लिए नहर में कूदे काशी का कुछ पता नहीं चल सका है। इस्पेक्टर लखनऊ मानक नगर शमीम खान ने बताया कि नहर में गिरी महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है उसके शव को बरामद कर लिया गया है उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाले काशी नाम के व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है जिसकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं । बताया जा रहा है कि अपनी जान की परवाह किए बगैर नहर में गिरी महिला को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाला काशी लखनऊ मानक नगर थाना क्षेत्र में स्थित फ्लाईओवर के नीचे झोपड़पट्टी में परिवार के साथ रहता है । हालांकि सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज के अनुसार नहर में गिरी महिला का नाम शालू है और वो हरदोई की रहने वाली बताई जा रही है लेकिन पुलिस के द्वारा महिला की शिनाख्त की पुष्टि अभी नहीं की गई है। मौके पर काशी की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम देर शाम तक लगी रही। यह भी बताया जा रहा है कि महिला पुलिया से गुजर रही थी और ट्रेन से बचने के लिए उसने या तो नहर में छलांग लगाई या फिर वो हर में गिर गई लेकिन कुछ लोगों का यह कहना था कि महिला के द्वारा नहर में छलांग लगाई गई थी जिसे बचाने के लिए काशी ने अपनी जान की परवाह नही की और वो भी नहर में कूद गया। बाहर हाल मामला जो भी हो हादसा तो दर्दनाक है ही।