Type Here to Get Search Results !

उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने कहा कि हमारे संगठन ने हमेशा की तरह इस बार भी मुल्क में खुशहाली,अमन चैन और भाई चारे के लिए हज़रत मखदूम शहमीना शाह की दरगाह पर अक़ीदद की चादर पेश की है

मुल्क में खुशहाली,अमन चैन और भाई चारे के लिए पत्रकार एसोसिशन ने शहमीना शाह की दरगाह पर पेश की अक़ीदद की चादर

पीरज़ादा शेख़ राशिद अली मिनाई ने  पत्रकारों का अंग वस्त्र पहनाकर किया स्वागत,सभी की भलाई के लिए की गई विशेष दुआ 


सह संपादक अनिल कुमार रावत की खास रिपोर्ट 


लखनऊ। हज़रत मखदूम शहमीना शाह की दरगाह पर 560वें उर्स के मौके पर पत्रकार एसोसिशन की तरफ से अक़ीदद की चादर पेश की गई।सालाना उर्स के मौके पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों और समाज सेवियों के साथ दरगाह पर अकीदत की चादर पेश की और मुल्क में लोगो की खुशहाली,एकता -अखण्डता और अमन-चैन के लिए दुआ की।चादरपोशी के बाद समाख़ाने में सूफियाना कलाम की महफिल सजाई गई जिसमें मुल्क के मशहूर ओ मारूफ कव्वालों ने हज़रत मख़दूम शाहमीना शाह रहमतुल्लाहअलैह के आस्ताना ए आलिया मे मनक़बत का नज़राना पेश किया।महफिल के समापन पर तबर्रुक भी तक्सीम किया गया।इस कार्यक्रम में मौजूद लोगो का स्वागत करते हुए दरगाह के सज्जादा नशीन पीरजादा शेख राशिद अली मीनाई ने सभी पत्रकारों- छायाकारों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद ने कहा कि हमारे संगठन ने हमेशा की तरह इस बार भी मुल्क में खुशहाली,अमन चैन और भाई चारे के लिए हज़रत मखदूम शहमीना शाह की दरगाह पर अक़ीदद की चादर पेश की है तथा मीडिया बंधुओ और उनके परिजनों की खुशहाली के लिए विशेष दुआ कराई गई है।इस अवसर अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,आरिफ मुकीम,वसी अहमद सिद्दीकी,मो नौशाद,शाहरोज़ एजाज़ उर्फ रूफी,साहिल खान,मोहमद कमाल खान,जुहैब भाई ,रूकैया बानो अधिवक्ता,फैज़ भाई आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस उर्स में देश भर से आए हजारों जायरीन ने शिरकत की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.