Type Here to Get Search Results !

लखनऊ मोहनलालगंज खूबसूरती सभी को अपनी आकर्षित करती है इसके लिए लोग अनेक जतन करते हैं इसके बाद भी निराशा हाथ लगती है

 कास्मेटिक क्रीम नहीं अब लेजर मशीन बनाएगी आपको खूबसूरत (पीजीआई के स्टार स्किन एंड हेयर सेंटर पर लेजर थैरेपी विधि से चेहरे को बनाया जायेगा सुंदर,अनचाहे दाग,धब्बे होगे दूर,टैटू भी होगा रीमूव)

लखनऊ मोहनलालगंज खूबसूरती सभी को अपनी आकर्षित करती है इसके लिए लोग अनेक जतन करते हैं इसके बाद भी निराशा हाथ लगती है। इसके लिए लोग कास्मेटिक्स क्रीमों का सहारा लेते हैं, लेकिन अब पीजीआई के स्टार स्किन एंड हेयर सेंटर में लेजर थैरेपी से इसका इलाज होगा लेजर थेरेपी एक कॉमन ट्रीटमेंट है इसके जरिये त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने,टैटू हटाने,शरीर के अनचाहे बालों को हटाने व मुंहासों के बाद चेहरे पर पड़े गड्ढों को भरा जाता है कॉस्मेटोलॉजिस्ट राखी मिश्रा ने बताया कि युवा पीढ़ी स्किन के दाग-धब्बों, मुंहासे व चोट के निशानों के प्रति काफी जागरूक है।उनके प्रतिष्ठान स्टार स्किन एंड हेयर सेंटर पर लेजर विधि से ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध है,डिस्काउंट पर लेजर थैरेपी की जायेगी।उन्होने बताया लेेजर ट्रीटमेंट में लाइट की तेज किरण ट्रीटमेंट किए जाने वाले हिस्से पर डाली जाती है यह स्किन के ऊपर या अंदर वाली सतह तक जाकर, अनचाहे हिस्से की दिक्कतो को खत्म कर देती है इससे जन्म के समय से ही होने वाले दाग, टांकों के निशान और झाईं आदि खत्म हो जाते है।लेजर फेशियल में स्किन के ऊपर की सतह को लेजर के जरिए बर्न कर दिया जाता है, जिससे नई सतह दिखे।लेजर विधि से टैटू रिमूव,हालीवुड फेशियल,कार्ब‌न पील,बर्थ मार्क रीमूव,ब्लैक अंडर आर्म्स ट्रीटमेंट,मोल कलर रीमूवल समेत अन्य कई ट्रीटमेंट किये जायेगे




सह संपादक अनिल कुमार रावत की खास रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.