Type Here to Get Search Results !

लूट के दौरान अंगूली चबाने पर की थी ट्रक चालक की हत्या, दो हत्यारे गिरफ्तार

लूट के दौरान अंगूली चबाने पर की थी ट्रक चालक की हत्या, दो हत्यारे गिरफ्तार 



लखनऊ बीकेटी पुलिस ने ट्रक चालक हत्याकाड़ का खुलासा करते हुये दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने लूट के दौरान अगूंली चबाने पर चालक की हत्या कर दी थी। खुलासे को लेकर डीसीपी उत्तरी ने जहां तीन सिपाहियों का हौसलाअफजाई करते हुये प्रशस्ति पत्र जारी किया है वहीं पूरी टीम को बीस हजार के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है

अस्तीरोड पर किसान पथ के पास से गिरफ्तार पुलिस उपायुक्त महोदय उत्तरी एसएएम कासिम आब्दी ने बताया कि बीती 13 जनवरी की सुबह थाना बीकेटी के ग्राम दर्जनपुर में किसान पथ के निकट सड़क पर कन्नौज के छिबरामऊ निवासी ट्रक चालक प्रदीप यादव का शव बरामद किया गया था जिसके शरीर को चाकूओं से गोदा गया था जो दुबग्गा स्थित वेयरहाउस में डीसीएम खाली करने के बाद 12 जनवरी की शाम गुडंबा जाने के लिए निकला था

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से वार कर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। इस सम्बन्ध में बीती 16 जनवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये पुलिस की टीमों को सक्रिय किया था। पुलिस जमीनी तंत्र की मदद से आरोपियों की खोजबीन कर अस्तीरोड पर किसान पथ के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी कहीं भागने की फिराक में थे। आरोपियों की पहचान अरूण गौतम निवासी ग्राम कोटवा थाना बीकेटी व मिठठू उर्फ राकेश रावत निवासी भैसामऊ थाना बीकेटी के रूप में हुयी

तीन कान्सटेबल ने खुलासे में निभाई अहम भूमिका डीसीपी ने बताया कि पूरी तरीके से ब्लाइंड मर्डन का खुलासे में तीन कान्सटेबलों ने अहम भूमिका निभाई है। जिसमें शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ,अमरेश सिंह समेत सुशील त्रिपाठी शामिल है हत्यारों के पास मोबाइल नहीं थे जिससे सर्विलांस सेल से मदद नहीं मिल पा रही थी वहीं सीसीटीवी फुटेज से भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहे थे आरोपियों ने अपने दोस्तों से घटना के बारे में बातचीत कर अफसोस जाहिर कर रहे थे यह बात धीरे-धीरे कई लोगों तक पहुंच गयी तीनों पुलिस कर्मियों जमीन स्तर पर कार्यकर ग्रामीणों से प्राप्त सूचना पर आरोपियों की पहचान की। पुख्ता सबूत एकत्र होने पर आरोपियों की गिरफ्तार संभव हो पायी 

हत्या नहीं करना चाहते थे आरोपी प्रभारी निरीक्षक बीकेटी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी ट्रक चालक की हत्या नहीं करना चाहते थे। ट्रक के अन्दर लूट के दौरान हाथापाई होने पर चालक प्रदीप ने आरोपी अरूण गौतम ने अपने पास रखे चाकू से उसके पेट में कई वार कर दिये। इसी दौरान उसके साथी मिठठू ने भी चाकू से हमला कर दिया था। जिसके बाद उसके मरणासन्न हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये थे। आरोपियों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि चालक की मौत हो जायेगी

ट्रक चालकों के पास होते है रुपये एसीपी बीकेटी अभिनव ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी नशे के लती है। जिन्होंने अपना मोबाइल भी गिरवी रख रखा है। इनके दोस्तों ने इनको बताया था कि ट्रक चालकों के पास काफी नगदी रहती है। जिसके आधार पर दोनों ने ट्रक को लूटने की योजना बनायी थी। आरोपियों ने दुर्जनपुर पुल के पास ढलान पर ट्रक को रोककर ग्राम दुर्जनपुर जाने के लिये लिफ्ट मांगी थी। घटनास्थल पर पहुंचते ही दोनों आरोपी चालक से रुपया मांगने लगे

जिसके विरोध करने पर उससे मारपीट करने लगे। इस दौरान चालक के अंगुली चबाने पर उसकी हत्या कर पैदल ही अपने गांव की तरफ भाग निकले। इस दौरान आरोपी की अंगूली से काफी खून बह गया था। जो ट्रक में मिला था। आरोपी की अंगूली में चोट के निशान मिल है। आरोपी मिठठू जहां सरिया में जाल बांधने का काम करता है। वहीं अरूण गौतम सटरिंग का काम करता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.