राम भक्तों को सम्मान एवं जय श्री राम के नारे लगाना एक मुस्लिम समुदाय मुन्ना कुरैशी को पड़ा भारी मुस्लिम समुदाय मुन्ना कुरैशी का बड़ा आरोप
ताज़ा मामला राजधानी लखनऊ के टेढ़ी पुलिया चौराहे पर मीट की दुकान चला रहे पीड़ित मुन्ना कुरैशी का कहना है की राम भक्तों का सम्मान करना उनको पड़ गया भारी,राम भक्तों को चाय नाश्ता कराते वक्त राम भक्तों ने मुन्ना कुरैशी के गले पर राम का पटका पहना दिया जिसके बाद पड़ोस में दुकान पर रहने वाले युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।जिसके बाद गांव वालों ने दिया धमकी व्यक्ति का कहना की फोन पर मिली है धमकी कुछ लोग मुंबई से आ रहे हैं उसकी जान को है खतरा,सीएम योगी से इंसाफ की लगाई गुहार, पीड़ित मुन्ना कुरैशी भारतीय जनता पार्टी को भी करते हैं सपोर्ट जिसके वजह से ही कई लोग उनसे हैं खफा राम भक्तों को नाश्ता पानी कराकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दे रहे थे। लेकिन कुछ लोगों ने इसको अलग ही दिशा में ले लिया देखिए पीड़ित मुन्ना कुरैशी ने क्या कहा,क्यों लगा रहे हैं। सुरक्षा की गुहार मुन्ना कुरैशी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। एक तरफ जहां लोगो में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी मनाई जा रही थी।बड़ी दूर-दूर से राम भक्त पैदल यात्रा करके अयोध्या धाम की पावन नगरी में पहुंच रहे थे।मुन्ना कुरैशी ने हिंदू मुस्लिम की एकता के लिए अयोध्या धाम जा रहें राम भक्तो का टेढ़ी पुलिया पर अपनी दुकान के सामने सम्मान किया। सभी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।पास बैठे मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने इसकी विडियो बनाकर वायरल कर दी। मुन्ना कुरैशी भी मुस्लिम समुदाय के है। लेकिन उनके गांव के लोगो के द्वारा धमकी दी जाने लगी कि तुम एक मुस्लिम होके हिन्दू धर्म के लोगो के साथ जय श्री राम के नारे लगा रहे हो। तुम्हें गांव के अन्दर नहीं घुसने दिया जायेगा।