Type Here to Get Search Results !

मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कुशीनगर का तुरपट्टी

 मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कुशीनगर का तुरपट्टी 

उत्तर प्रदेश जनपद कुशीनगर में एक ग्राम सभा है जिसका नाम है तुरपट्टी महुआवा। यहां पर मूलभूत सरकारी सुविधाओं से लोग वंचित हैं। देखा जाय तो यहां पर प्राचीन कालीन सूर्य प्रतिमा है जिसके वजह से यह ग्राम सभा विदेशों में भी प्रचलित है। यहां पर दूर दराज से देश और विदेश से लोग सूर्य प्रतिमा के दर्शन हेतु आते हैं। और हर वर्ष यहां पर सूर्य महोत्सव का त्योहार बड़े ही धूम धाम से गाजे बाजे के साथ मनाया जाता है। जिसमे राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक सांसद भी आते हैं। उसके बावजूद भी आज तक तुरपट्टी विकास कार्यों से कोसों दूर है जबकि इस विधान सभा के विधायक और सांसद भी मौजूदा सरकार की पार्टी से हैं लेकिन तुरपट्टी निवासी आज भी सरकारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। तुरपट्टी स्थानीय निवासी और व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष मद्धेशिया एवम मॉडर्न हैरिटेज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवम समाजसेवी फिरोज अंसारी की माने तो तुरपट्टी में एक भी राष्ट्रीय बैंक नहीं है, पोस्ट ऑफिस की सुविधा सिर्फ नाम मात्र के लिए है, यहां के नागरिकों के लिए सरकारी रोडवेज बसों की असुविधा है। लोगों को आस पास जानें के लिए प्राइवेट साधनों के लिए घंटों रोड पर खड़ा रहना पड़ता है। ऐसी अनेकों प्रकार की सुविधाओं से आज ये ग्राम सभा काफ़ी पीछे है। जबकि इसी ग्राम सभा के आस पास के गांव इन सब सुविधाओं से लैस है। चूंकि तुरपट्टी महुअवा आबादी की दृष्टिकोण से बहुत बड़ा ग्राम सभा है। इसी को मद्देनजर रखते हुवे संतोष मद्धेशिया, फिरोज अंसारी और स्थानीय ग्राम वासियों ने तुरपट्टी महुअवा को राज्य सरकार से नगर पंचायत घोषित करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.