Type Here to Get Search Results !

एसबीआई प्रशासनिक भवन द्वारा जीएस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी को गरीबों को देने हेतु भेंट किये गये कपड़े

 एसबीआई प्रशासनिक भवन द्वारा जीएस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी को गरीबों को देने हेतु भेंट किये गये कपड़े

*एसबीआई ने दिखाई दरिया दिली, असहायों की मदद के लिए। 

लखनऊ/जीएस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगातार किए जा रहे गरीबों एवं असहाय लोगों के प्रति निशुल्क कपड़े एवं घरेलू सामान के वितरण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संस्था जीएस सोशल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी को एस.बी.आई प्रशासनिक भवन द्वारा आर्थिक रुप से गरीब ग्रामीण असहाय लोगों को बाटने के लिए घरेलू कपड़े दान करने के लिए दिये। घरेलू कपड़े जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने एस.बी.आई के उप महाप्रबंधक श्री आर.नटराजन के हाथों से प्राप्त किया। एस.बी.आई के प्रशासनिक कार्यालय से

श्रीमती पूजा वशिष्ठ(मुख्य प्रबंधक)

दिनेश मणि पाठक( राजभाषा अधिकारी)भारतीय स्टेट बैंक

प्रशासनिक कार्यालय, लखनऊ से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। संस्था जी.एस.सोशल एण्ड वेलफेयर ग्रुप की ओर से सर्वश्री रमेश अवस्थी,राकेश सिन्हा, अवधेश सिंह, शिवकांत,मानस शुक्ल, श्रीमती सुनीता शुक्ला एवं अरुण कुमार शुक्ल शामिल हुये। मैं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वरिष्ठ कार्यकर्त्तागण एवं एस.बी.आई के समस्त कर्मचारीगणों को अरुण कुमार शुक्ल महासचिव की ओर से ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.