Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री फ्री राशन योजना पर फेयर रहा है दबंग कोटेदार रोशन लाल पानी ग्रामीणों को राशन कर रहा कटौती

प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री फ्री राशन योजना पर फेयर रहा है दबंग कोटेदार रोशन लाल पानी ग्रामीणों को राशन कर रहा कटौती किसी न किसी बहाने से टाल देता है लाइट नहीं आ रही है अंगूठा नहीं लग रहा है दोबारा मांगने पर देता नहीं है राशन कर रहा है कालाबाजारी जोरों पर दबंग कोटेदार रोशन लाल सभी अधिकारियों से मिलकर कर रहे हैं बंदर बांट 20 साल से जमे कोटेदार को बदलकर दूसरा कोटेदार बनाया जाए लगातार परिवार में ही 20 साल से कोटेदार बनने की वजह से करते हैं मनमानी 

सीतापुर / सिधौली के ब्लॉक कसमंडा ग्राम सभा रेहुवा के दबंग कोटेदार रोशन लाल का मामला आज की तारीख काफी चर्चित विषय बन गया है मानना यही है कोटेदार लगभग बीस वर्ष से कोटा चला रहा है जिसपर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कोटेदार का व्यवहार अच्छा नहीं है ग्रामीणों की कुछ ऐसी समस्या बनी हुई है जिस पर कोई भी सरकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है जैसे की जब भी कोई व्यक्ति राशन लेनें जाता है तो कोटेदार का पता नही रहता है की कहा है फोन करने पर जानकारी मिलती है कल आ जाना जब कल की तारीख में एक गरीब व्यक्ति पहुंचता है तो उसको बताया जाता है की उसका फिंगर नही आ रहा है दूसरे बार में गरीब किसान का फिंगर आ भी जाता है तो उसका गल्ला गायब क्यों हो जाता है आखिर कहां कालाबाजारी की जाती है क्यों दबंग कोटेदार रोशन लाल गरीबों का हक मारा है ग्रामीणों का आरोप है महंगाई को देखते हुए अगर कोटेदार समझता नहीं दबंग कोटेदार लोशन लाल चावल की महगाई देखते हुए मार्केट में गल्ला ब्लैक करता है उसे समय सिर्फ किसान को गेहूं ही दिया जाता है क्यों जबकि सरकार की तरफ से चावल गेहूं दोनो चीजे वितरित करने के लिए किसान लेने के लिए आता है फिर क्यों किसान को केवल गेहूं दिया जाता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारियों का भी हाथ हो सकता है आखिर क्यों योगी सरकार दबंग कोटेदार रोशन लाल को वेतन क्यों दे रही है सरकार जो खुलेआम गल्ले की कालाबाजारी करते है आज हमारी मीडिया टीम से जब दबंग कोटेदार रोशन लाल का सर्वे किया तो उसमे ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिली की दबंग कोटेदार रोशन लाल गैर जिम्मेदार व्यक्ति है जो बीस वर्ष हो गए है कोटा की दुकान चलाते हुए जिससे उसका पेट काफी बढ़ गया है साथ ही प्रशासनिक अधाकिरियो भी इस भ्रष्टाचारी दबंग कोटेदार रोशन लाल यादव की वजह से बदनाम है भाजपा की छवि खराब हो रही है गरीब जनता इस कोटेदार के रवैए से काफी परेशान हो चुकी है जिससे उसमे काफी रोष है ग्रामीण बहुत ज्यादा परेशान हो चुके है इस लिए मीडिया के सामने अपनी पूरी बात रखी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गरीब जनता की आवाज सुने

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.