केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय कौशल किशोर जी के द्वारा नशा मुक्ति आंदोलन को समर्थन देते हुए आगे बढ़ते हुए नारी शक्ति सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष संगीता कटियार जी ने सभी को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए अपने समूह की नारी शक्ति से आवाहन भी किया की यदि आपके घर में पास पड़ोस में नाते रिश्तेदार में कोई व्यक्ति नशा करता है तो उसे अवश्य नशे से होने वाले शारीरिक नुकसान के बारे में बताकर उसे छोड़ने हेतु प्रेरित करें
नारी शक्ति सेवा समिति अध्यक्ष संगीता कटियार फतेहपुर 84 ब्लॉक में स्माइल गांव में संकल्प यात्रा में जाकर लोगों को स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत विकसित भारत और नशा मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक किया तथा वहां पर आए हुए लोगों को विकसित भारत के शपथ दिलाने के बाद में नशा मुक्त समाज अभियान कौशल का शपथ पत्र द्वारा नशा न करने की शपथ दिलाई इसके बाद विधानसभा बांगरमऊ उन्नाव से जिन लड़कियों ने 31 दिसंबर महिला हाफ मैराथन लखनऊ में प्रतिभा किया था 22 किलोमीटर की रेस पूरी की थी उन सभी लड़कियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह दीवाल घड़ी देखकर सम्मानित किया और मातृशक्ति को जागरुक करते हुए लोगों तक यह संदेश पहुंचाया कि अपनी बहन और बेटियों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए उनको प्रोत्साहित करना चाहिए उनका मनोवल बढ़ाना चाहिए और नशे रूपी अभिशाप को समाप्त करने के लिए और नशा मुक्ति भारत बनाने के लिए लोगों को नशा मुक्ति समाज अभियान कौशल का जागरूक करने और इस आंदोलन से जुड़ने के लिए लोगों से अपील की इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला जी गिरीश वर्मा व्यवस्था प्रमुख स्माइल गांव के प्रधान माया देवी जी मंडल महामंत्री राकेश दीक्षित जी एडीओ पंचायत हेमंत वर्मा जी और जिन लड़कियों ने रेस पूरी की नीरज निधि दिव्यांशी अर्चना तनु संतोषी सुमनआदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे