ग्राम कटिंगरा पोस्ट काकोरी जिला लखनऊ रेनू रावत अध्यक्ष प्रसादी सेवा संस्थान के द्वारा एवं नारी शक्ति ने गरीबों की लड़ाई लड़ी है गरीबों की हक की बात करी है और नारी शक्ति ने गलत हो रहे कार्यों का विरोध किया है जल्दी नारी शक्ति रेनू रावत अध्यक्ष प्रसादी सेवा संस्थान की आवाज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचेगी और होगी उच्च स्तरीय करवाई जल्द ही मिलेगा गरीब जनता को इंसाफ*
*बन्धन इंन्फा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रॉपर्टी डीलर सीएमडी अजय यादव , सीएमडी प्रमोद कुमार पांडेय , सीएमडी विपिन रावत, सीएमडी अनीश सिंह उर्फ अनीत सिंह , भू माफियाओं के हौसले हो रहे बुलंद डीएम एसडीएम पुलिस प्रशासन सरकार को दे रहे हैं खुली चुनौती*
*लखनऊ हाई कोर्ट के भी आदेश हैं दिनांक 24/11/2023 एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी से भी की गई शिकायत दिनांक 31/7/2023 एवं कई बार लखनऊ डीएम से की गई शिकायत अभी तक नहीं हुई कार्रवाई न उच्च अधिकारियों ने लिया गया संज्ञान में*
*जी हां एक तरफ उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं गुंडों बदमाशों पर चल रहा बाबा जी का बुलडोजर चल रहा है सेंटर हो रही कार्रवाई भेज जा रहे जेल दूसरे तरफ खुली चुनौती देते हुए भू माफिया प्रॉपर्टी डीलर सीएमडी अजय यादव , सीएमडी प्रमोद कुमार पांडेय , सीएमडी विपिन रावत, सीएमडी अनीश सिंह उर्फ अनीत सिंह, ग्राम बदबदा खेड़ा मजरा दोना, काकोरी तहसील सरोजनीनगर, लखनऊ की बंजर भूमि लगभग 150 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा बन्धन इंन्फा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा फर्जी तरीके से बेची जा रही जमीन पर किया जा रही अवैध तरीके से प्लाटिंग लग रहे सरकार को चुना उच्च अधिकारी सभी शासन प्रशासन मुख्यमंत्री से लेकर की गई शिकायत नहीं हो रही कोई भी कार्रवाई आंख मूंद कान बंद मुंह पर चुप्पी साधे बैठे हैं सभी अधिकारी देर है खुली छूट मुख्यमंत्री जी तत्काल संज्ञान में लेकर उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करवा कर उच्च स्तरीय कार्रवाई करें बन्धन इंन्फा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रॉपर्टी डीलर सीएमडी अजय यादव , सीएमडी प्रमोद कुमार पांडेय , सीएमडी विपिन रावत, सीएमडी अनीश सिंह उर्फ अनीत सिंह अभी का कहना है सभी अधिकारी मंत्री विधायक मेरी जेब में रहते हैं मैं सबको खरीद लूंगा मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा अगर ऐसे ही बढ़ावा मिला तो एक मुख्तार अंसारी अतीक अहमद विकास दुबे फिर जिंदा हो जाएगा फिर सरकार की छवि खराब होगी इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए इनका नेटवर्क बहुत बड़ा है यह किसी की भी हत्या करवा सकते हैं किसी पर भी फर्जी मुकदमा लिखवा सकते हैं इनके पैसों के आगे सब बिक जाता है और ऐसे लोगों को छूट दी जा रही है लापरवाही से कोई बड़ी घटना घट सकती है सत्य की आवाज हमेशा उठाती है उठाती रहेगी इन पर कार्रवाई कब होगी माननीय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी संज्ञान में ले अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती है धन्यवाद*