दबंग कोटेदार रोशन लाल गरीबों का हक मार रहा हैं सरकारी राशन की कालाबाजारी जोरों पर, अफसरों की मिलीभगत से चल रहा था काम जिले में कुछ दबंग कोटेदार जनता को राशन न देकर बाजार में बेच रहे हैं
सीतापुर / सिधौली जैसा की आप को बताते चले की ग्राम सभा का दबंग कोटेदार रोशन लाल आज काफ़ी चर्चित मैं है पहले तो ढखवा बालिका इंटर कॉलेज मोड़ पर बनी रही राशन की दुकान का कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी रोशन लाल ने अपनी दबंगई के बल पर गरीब जनता को आए दिन परेशान करता रहता है दबंग कोटेदार रोशन लाल का कहना है मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा ना मुझे कोई हटा पाएगा मैं खुद ही राजा हूं यहां का दबंग कोटेदार का कहना है हमारी मीडिया टीम ने कोटेदार रोशन लाल की दुकान चेक की गईं तो पता चला खुद रोशन लाल की बीबी रीना का लाल कार्ड वा परिवार के कई लोगो का अंतोदय कार्ड उपलब्ध है जो की आज बीस साल से गरीबों का हक मार रहा है घर जाकर देखा गया तो मकान पक्का दो ट्रैक्टर एक रोलाबेटर एक कंप्यूटर करहा वा अन्य चीजे देखने को मिली घर में पत्थर की पट्टी जगमगाती लाइट इतनी सुविधा होते हुए भी एक गरीब का हक मार कर स्वयं के लाल कार्ड व्यवस्था में कमी नहीं जब सरकार के मानक के हिसाब से अगर आपके पास कोई वाहन है तो कई कंडीशन होती है की लाल कार्ड कार्ड तो अलग है उसका नॉर्मल कार्ड भी नही बन पाता है फिर इस दबंग कोटेदार को ये सुविधा क्यों मिल रही है अधिकारियों की भी मिलिभगत से काम कारत है जब भी कोई गरीब किसान राशन लेने जाता है तो दबंग कोटेदार रोशन लाल कहता है लाइट नहीं आ रही अंगूठा नहीं लग रहा है बहाना करके टाल देता है दोबारा जाता है उसका गल्ला उस महीने का नहीं देता है क्यों सिधौली सप्लाई इंस्पेक्टर कविता शर्मा इस बाबत में अनजान क्यों बन रहती है पहले भी कई पेपर कई न्यूज़ चैनलों में खबर प्रकाशित हुई थी मगर सवाल या बड़ा खड़ा होता है की दबंग कोटेदार पर आखिर शासन प्रशासन मंत्री मुख्यमंत्री कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं जो गरीबों का हक मार रहा है भारत के प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की योजनाओं पर पानी फेर रहा है भाजपा की छवि खराब कर रहा है ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए