05 फ़रवरी दिन सोमवार को मा० निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार श्री डॉ संजय कुमार निषाद जी ने मा० प्रधानमंत्री जी कार्यालय में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेट की
आज दिनांक 05 फ़रवरी दिन सोमवार को मा० निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार श्री डॉ संजय कुमार निषाद जी ने मा० प्रधानमंत्री जी कार्यालय में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेट की, श्री निषाद जी ने मा० प्रधानमंत्री जी को केंद्र सरकार द्वारा बजट में मछुआ समुदाय के लिए ढाई हज़ार करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री निषाद जी ने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। श्री निषाद जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा का लाभ सीधे तौर पर ग़रीब मछुआ कल्याण के लिए लाभदायक हो रहा है। मछुआ समाज के उत्थान के लिए जो सपने निषाद पार्टी ने देखे हैं उसको मा० प्रधानमंत्री जी साकार करने के लिए कटिबद्ध हैं। श्री निषाद जी ने अपने छोटे सुपुत्र और चौरीचौरा से मा० विधायक ई० सरवन निषाद जी के शुभ विवाह का भी निमंत्रण मा० प्रधानमंत्री जी को दिया है। इस अवसर पर मा० सांसद संतकबीरनगर, ई० प्रवीण निषाद जी भी मौजूद रहे।Narendra Modi Dr.Sanjay Kumar Nishad Er.Praveen Nishad Er Sarvan kumar Nishad