महिंद्रा बोलेरो और इको वैन की हुई आमने सामने की टक्कर में दो युवक की हालत गंभीर थाना सिधौली का मामला।
सिधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज रात्री करीब 10 बजे समय में अटरिया की तरफ से आ रही तेज वैन में बोलेरी डाला जिसकी वहां संख्या यूपी 34 ए टी 5159 ने इको वैन जिसकी वाहन संख्या यूपी 32 पी एच 3577 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे विशाल पुत्र जुगल किशोर वा अविनाश पुत्र महेश बुरी तरीके से जख्मी हो गए ।सूचना पर पहुंची पी आर बी 112 की पुलिस के माध्यम घायलों को सिधौली सी एस सी भेज दिया गया जहा पर डॉक्टरों ने विशाल का पैर टूट जाने की जानकारी दी जिस पर विशाल को रेफर कर दिया गया ।जानकारी के मुताबिक विशाल पुत्र जुगल किशोर निवासी ग्राम खुज्झी पोस्ट गडियां बाजार का बताया जा रहा है जो किसी काम से बाहर गया हु़वा था काम होने के बाद वह अपने घर वापस आ रहा था जैसे ही वह लालपुर तिराहे से नीलगांव की तरफ़ कुछ दूरी पर पहुंचता है तभी बोलेरों डाला ने सामने से टक्कर मार दी वा पिकअप में बैठे लोग भाग गए जिनकी जानकारी अभी नही हो पाई है घायलों के बुआ के लड़के दीपू यादव ने सिधौली थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।
क्राइम संवाददाता नरेंद्र यादव की खास रिपोर्ट