दिखी गड़बड़ , दख़ल दो समुदाय मे लैंगिक हिंसा एवं उत्पीड़न के रोकथाम हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम
आज दिनांक 19/6/24 को लखनऊ पारा हंस खेड़ा पुरानी कांशीराम कालोनी में ब्रेकथू संस्था द्वारा मैजिक शो किया गया जहाँ 5 D के बारे में बताया गया कि कैसे हिंसा से बचाव कर सकते है क्या तरीके अपना सकते है जहाँ महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाली लैंगिक हिंसा व उत्पीड़न के प्रति आवाज़ उठा सकते है । क्योंकि हिंसा किसी का निजी मामला नही है जिसके लिए हमे दख़ल देना जरूरी है । ब्रेकथ्रू संस्था लगभग २५ सालों से भारत के ६ राज्यों में काम कर रहा है उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश (लखनऊ गोरखपुर, महाराजगंज, गाजीपुर) में महिला सशक्तिकरण एवं महिला हिंसा रोकथाम हेतु काम कर रहा है। लखनऊ की ४ काशीराम कालोनियों मे २ सालों से काम हो रहा है ब्रेकथ्रू संस्था समुदाय मे युवाओ, किशोर, किशोरियों, सदस्यों के साथ लैंगिक हिंसा और उत्पीड़न को रोकने हेतु काम कर रहे है। जिसके लिए समुदाय के सदस्यों और सेवा दाताओं से भी हिंसा के मुद्दे पर बात करते है की लिंग आधारित /लैंगिक हिंसा के कई चेहरे हैं, जिनमें यौन उत्पीड़न जैसे स्पष्ट चेहरे से लेकर भावनात्मक शोषण, वित्तीय शोषण या किसी अवसर से इनकार जैसे सूक्ष्म चेहरे भी शामिल हैं। उसके साथ ही हम युवाओ, किशोर किशोरियों युवाओ जैसे-जैसे हम सपनों, आकांक्षा, नेतृत्व, एजेंसी और बातचीत कौशल को बढ़ावा देकर उनकी क्षमता का निर्माण करते हैं। पूर्व में हमने इन कॉलोनियों में सर्वेक्षण भी किय जो समुदाय की स्थिति सुरक्षा आदि से संबंधित हैं। हमारा उद्देश्य समुदाय की समस्याओं को आप तक पहुंचना हैं और समुदाए को अपनी बात रखने हेतु प्रेरित करना हैं।
इसी संदर्भ में पारा समुदाय में युवाओ द्वारा की गई सेफ़्टी ऑडिट के दौरान क्या अनुभव रहे और कैसे मिलकर लोगों को जागरूक किया। सेफ्टी ऑडिट में क्या निकाल कर आया और उत्पीड़न व हिंसा की रोकथाम हेतु सामुदायिक जरूरते क्या हैं। इस संबंध में ही एक कार्यक्रम कालोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हंस खेड़ा चौकी से SI रवीश भाटी पुलिस विभाग से उपस्थित रहे वही ब्रेकथ्रू संस्था से सीनियर कोऑर्डिनेटर जैनब सिद्दीकी व कोऑर्डिनेटर शुभम सिंह , मोहित भाटी, मोहम्मद यूसुफ, पलक (कबीर ) संध्या ,प्राची , व केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी, शामिल रहे।