Type Here to Get Search Results !

मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस' के अवसर पर मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों का विवरण

लखनऊ दिनांक 26 जून 2024 को 'मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस' के अवसर पर मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों का विवरण

200

दिनांक 26 जून 2024 को 'मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस' के अवसर पर मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमतीनगर लखनऊ के सभागार में मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजागरुकता हेतु मद्यनिषेध प्रदर्शनी, संगोष्ठी सहित विभिन्न प्रकार के शिक्षात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नितिन अग्रवाल, माननीय मंत्री, आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० की गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही डॉ० हरिओम, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग के द्वारा उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी।



सर्वप्रथम माननीय मंत्री, आबकारी एवं मद्यनिषेध, उ०प्र० एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मद्यनिषेध प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन एवं अवलोकन किया गया। तदोपरान्त माननीय मंत्री जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री आर०एल० राजवंशी, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी, उ०प्र० द्वारा अपने परिचयात्मक उ‌द्बोधन में विभाग की उपलब्धियों के साथ ही मादक पदार्थ विरोधी दिवस मनाये जाने की पृष्ठ भूमि से अवगत कराया गया। तत्पश्चात् विभागीय 'स्गारिका' 2024 के संस्करण का विमोचन माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया।



श्री नितिन अग्रवाल, मा० मंत्री, आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग, उ०प्र० द्वारा प्रदेश के युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए जनसामान्य से अपील की गयी कि 'नशा मुक्त भारत अभियान' व 'एक युद्ध नशे के विरूद्ध' मुहिम को गति प्रदान करने की आवश्यकता है। केवल शासकीय प्रयासों से ही यह सम्भव नहीं होगा। इस कार्य में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। डॉ० हरिओम, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा मादक पदार्थों के सेवन से परिवार, समाज व राष्ट्र को हो रही क्षति प्रकाश डालते हुए जनसामान्य को नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की गयी। डा० सीमा राठौर, सहायक निदेशक, दीन दयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, उ०प्र० द्वारा योग एवं नशामुक्ति विषय पर चर्चा करते हुए नशामुक्त्ति हेतु जीवन में योग को अपनाए जाने की अपील की गयी। डा० आदर्श त्रिपाठी, मानसिक चिकित्सा विभाग, के०जी०एम०यू०, लखनऊ द्वारा मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं उनके सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के साथ-साथ इसके बचाव के तरीकों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया। डा० सत्येन्द्र गुप्ता, सहायक निदेशक, दीन दयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, उ०प्र० द्वारा मादक पदार्थों का दुरूपयोग की रोकथाम व जनजागरूकता हेतु पंचायती राज संस्थाओं एवं महिला समूहों की सहभागिता के संबंध में प्रकाश डाला गया। उक्त के साथ ही सभागार में उपस्थित जनसामान्य को मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम के दौरान डाक्यूमेन्ट्री/चलचित्र प्रदर्शन एवं जादू के माध्यम से भी मद्यनिषेध के शिक्षात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।



कार्यक्रम के अन्त में मद्यनिषेध विभाग द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विजयी प्रतिभागियों को माननीय मंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। दिनांक 26 जून, 2024

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.