डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास बाउंड्री का कायाकल्प हेतु दिया ज्ञापन
संवाददाता संतोष कुमार गुप्ता
उतरौला/ बलरामपुर
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला अध्यक्ष राकेश कुमार भारती ने गुरुवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार को सौंपा। और उतरौला के अंबेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की जर्जर बाउण्ड्री का कायाकल्प एवं रंगरोपन कराए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि उतरौला तहसील क्षेत्र के अंबेडकर चौराहे पर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रमिमा की बाउण्ड्री काफी जर्जर हो चुकी है। और इसका रंग भी फीका पड़ चुका है। जिस कारण चौराहे पर लगी बाबा साहेब की प्रतिमा का सौन्दर्य और गरिमा प्रभावित हो रही है। इस संबंध में विगत 26 नवंबर को सविंधान दिवस के अवसर पर ज्ञापन दिया गया था। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। बाबा साहेब के प्रतिमा की बाउण्ड्री की मरम्मत करवाने एवं प्रतिमा पर नया रंग रोगन करवाया जाना अति आवश्यक है ताकि यह स्थल स्म्मानजनक और सुन्दर प्रतीत हो सके। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही यह कर नहीं कराया गया तो अंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जिला पंचायत सदस्य राम प्रताप वर्मा, महेश प्रसाद भारती, जगराम बौद्ध, जयराम गौतम आदि मौजूद रहे।