Type Here to Get Search Results !

पहले घर पर शराब पी और मछली खिलाई। अच्छी नहीं बनने पर साथी ने बेटी को गाली दे दी। इस पर युवक ने दोस्त की हत्या कर दी।

 पहले घर पर शराब पी और मछली खिलाई। अच्छी नहीं बनने पर साथी ने बेटी को गाली दे दी। इस पर युवक ने दोस्त की हत्या कर दी।

                        संवाददाता राकेश कुमार


यूपी की राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लखीमपुर के धौरहरा निवासी मजदूर रमेश गौतम की हत्या के मामले में नामजद प्रतापगढ़ के पवई निवासी राजा यादव को गिरफ्तार किया गया है। मृतक के बेटे ने नामजद केस दर्ज कराया था। तीन जनवरी को दोनों के बीच विवाद हुआ। रमेश ने राजा को बेटी की गाली दे दी। राजा ने रमेश के सिर पर रॉड मारकर हत्या कर दी थी।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर सी स्थित रायबरेली पुलिस लाइन में तैनात डॉक्टर सदानंद के निर्माणाधीन मकान में रमेश मजदूरी करते थे और रात में वहीं रहकर रखवाली करते थे। तीन जनवरी की रात रमेश की पीटकर कर हत्या कर दी गई। उनके बेटे राजेश ने आजमगढ़ के पवई निवासी राजा यादव उर्फ अनिल यादव नाम के युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। 

पवई थाने में मारपीट का एक केस दर्ज है

बृहस्पतिवार पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किसान पथ से आरोपी राजा यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तीन मोबाइल व तीन सिमकार्ड बरामद किए। आरोपी राजा यादव शटरिंग का काम करता है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2020 में आजमगढ़ के पवई थाने में मारपीट का एक केस दर्ज है।

आरोपी बोला इसलिए कर दी थी हत्या

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीन जनवरी को वह रमेश से मिलने के लिए वह आया था। रात में अनिल ने मछली बनाई थी। रमेश ने अनिल के साथ शराब पी और मछली खाने के बाद दोनों लेट गए। बातचीत के दौरान रमेश की अनिल से कहासुनी होने लगी। रमेश ने कहा मछली अच्छी नहीं बनी थी। बात बढ़ने पर रमेश ने राजा उर्फ अनिल को बेटी की गाली दे दी। गाली सुनते ही आरोपी भड़क गया। पास में ही रखी लोहे की राड से उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.