नेकी का था कमाल इसी लिए प्रशिक्षु सीओ आलोक कुमार कार्यकाल रहा बेमिसाल
संवाददाता राघवेदं सोनकर
सरवनखेड़ा/गजनेर बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रशिक्षु सीओ आलोक कुमार को जनपद कानपुर देहात थाना गजनेर क्षेत्रीय वासियों ने नम आंखों दी भव्य विदाई बता दें कि थाना गजनेर जैसे क्षेत्र में एक बड़े आबादी वाले क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था ध्यान में रखते हुए थाना गजनेर में प्रशिक्षु सीओ आलोक कुमार के तैनाती के दौरान ही तेज तर्रार थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव व पुलिस टीम के साथ मिलकर तुंरत एक्शन लेकर खनन माफियाओं पर लगाम लगाते हुए चेकिंग कर अवैध खनन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही की थी तथा गजनेर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था व अपराधियों को सलाखों के पीछे ढकेल कर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागा और जिसका उदाहरण है प्रशिक्षु सीओ आलोक कुमार के दो महीने अडंर ट्रेनिंग के रूप में थाना का चार्ज मिला था जो आज बुधवार को दो महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पुलिस लाइन के लिए रवानगी हुई जिसको लेकर गजनेर थाना क्षेत्र वासियों व व्यापारी बंधु और पत्रकार बंधुओं ने थाना गजनेर में सीओ आलोक कुमार के विदाई समारोह में शामिल होकर फूल मालाओं व अंग वस्त्र पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा पुलिस ने भी माला पहनाकर स्वागत किया और सीओ आलोक कुमार ने कहा कि बहुत ही लगन से थाना प्रभारी गजनेर प्रवीण कुमार यादव ने थाना गजनेर पुलिस टीम के साथ अपने जिम्मेदारी के कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर पूर्णतया प्रयास करते हैं मुझे हमेशा थाना गजनेर क्षेत्र के लोगों के द्वारा मिले प्यार का हमेशा आभारी रहूंगा जो पुलिस टीम के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं पुलिस भी हमेशा सभी को न्याय दिलाने को लेकर हमेशा तैयार रहती है इस मौके पर पर समरजीत सिंह चौहान जितेंद्र सचान सोने लाल यादव प्रधान फिरोज खान नफीस खान मोहम्मद जैकी टेड्स डाक्टर मुकेश सचान बृजेश सचान प्रधान कल्लू यादव मोहित गुप्ता वशीम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे