Type Here to Get Search Results !

पत्रकार संगठन ऐप्जा संगठन ने युवा पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या पर जताया आक्रोश, राज्यपाल को संबोधित सौंपा ज्ञापन

 पीलीभीत से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है 

पत्रकार संगठन ऐप्जा संगठन ने युवा पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या पर जताया आक्रोश, राज्यपाल को संबोधित सौंपा ज्ञापन


पूरनपुर। युवा पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) के पदाधिकारियों ने इस नृशंस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की। संगठन के प्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। पत्रकारों ने इस हत्या को लोकतंत्र और प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला करार देते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा। ऐप्जा तहसील संरक्षक राजकुमार ने कहा, राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि पूरी पत्रकारिता पर हमला है। हम हर स्तर पर न्याय के लिए संघर्ष करेंगे। ऐप्जा तहसील अध्यक्ष निजाम अली ने कहा, पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। हम मांग करते हैं कि दिवंगत पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। ऐप्जा तहसील प्रभारी शबलू खां ने कहा, पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं। यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हम सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे 



इस अवसर पर अनिल कुमार वर्मा सबलू खान अन्य सभ कार्यकर्ता आज मौजूद रहे



 ब्यूरो चीफ अनिल कुमार वर्मा की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.